ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 03:30 AM (IST)
नेशनल डेस्क : मध्यप्रदेश के सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के सागर-जबलपुर मार्ग पर आज शाम ट्रक और कार की आमने सामने भिड़ंत में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गयी। सभी जिले के परसोरिया के निवासी थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार परसोरिया जैन समाज के समाजसेवी सुरेश जैन के परिवार के सदस्य सागर से कार से वापस परसोरिया आ रहे थे कि सानौधा थाना क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गयी।
दुर्घटना में सुरेश जैन की पत्नी प्रभा जैन, उनके पुत्र सन्देश जैन, बहु निधी और नैंसी तथा एक नाती उत्कर्ष जैन की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है। चालक फरार हो गया है। दुर्घटना में कार का चालक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज किया जा रहा है।