पत्नी के साथ अमृतसर पहुंचे सचिन तेंदुलकर, स्वर्ण मंदिर में टेका माथा

punjabkesari.in Friday, Dec 21, 2018 - 10:11 PM (IST)

नई दिल्ली/अमृतसर (सुमित): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शुक्रवार शाम अपनी पत्नी अंजलि संग गुरु नगरी अमृतसर पहुंचे। उन्होंने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका। सचिन जब  गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में पहुंचे तो उनकी एक झलक पाने के लिए लोग हवाई अड्डे के टर्मिनल में उमड़ पड़े। वहां तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने सचिन और उनकी पत्नी को सुरक्षा घेरे में लिया।

PunjabKesari

टर्मिनल में खड़े लोगों में सचिन के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी थी। हवाई अड्डे के बाहर जमा मीडिया से भी सचिन ने बात नहीं की। कड़ी सुरक्षा के बीच वे काले रंग की मर्सिडीज में वहां से रवाना हो गए। 

PunjabKesari

दोस्त की शादी में आए हैं दोनों
सूत्रों के अनुसार सचिन और उनकी पत्नी अमृतसर में अपने दोस्त की शादी में शामिल होने आए हैं। सचिन गुरु नगरी के गांधी मैदान में 1991 में एक इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। सचिन ताज होटल में रुके है जहां पुलिस ने कड़ी सुरक्षा कर दी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Related News