आरसीए ने चोम्प में भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए एमओयू किया

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 06:44 PM (IST)

जयपुर, 30 मार्च (भाषा) राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) ने यहां जयपुर जिले के चोम्प गांव में ‘दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम’ बनाने के लिए हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) के साथ एमओयू (सहमति पत्र) पर हस्ताक्षर किए हैं।


विज्ञप्ति के अनुसार वेदांता समूह की कंपनी एचजेडएल इस सुविधा पर 300 करोड़ रुपये खर्च करेगी जिसे अनिल अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा।


यह स्टेडियम और इससे जुड़ी सुविधाएं 100 एकड़ में फैली होंगी और इसमें 75000 से अधिक दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि सिर्फ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इससे अधिक दर्शकों के बैठने की क्षमता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency