भारतीय मुक्केबाजों को मिली 7 बाई, 10 पदक पक्के

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 09:17 PM (IST)

जकार्ता : भारत ने एशियाई खेलों की मुक्केबाजी परीक्षण प्रतियोगिता में 10 पदक पक्के कर लिए हैं। तीन मुक्केबाजों ने इसमें सेमीफाइनल में प्रवेश किया तो 7 अन्य को अंतिम चार चरण में बाई मिली। विश्व युवा चैम्पियन शशि चोपड़ा (57 किग्रा), तीन बार के किंग्स कप स्वर्ण पदकधारी के श्याम कुमार (49 किग्रा) और एशियाई युवा रजत पदकधारी आशीष (64 किग्रा) ने विपरीत हालात में जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। इंडिया ओपन के स्वर्ण पदकधारी मनीष कौशिक (60 किग्रा), रितु ग्रेवाल (51 किग्रा), पवित्रा (60 किग्रा), सलमान शेख अनवर (52 किग्रा), इताश खान (56 किग्रा), पवन कुमार (69 किग्रा) और आशीष कुमार (75 किग्रा) को पहले दौर में बाई मिली है।
शशि ने सिंगापुर की नूर सबरीना बिंते पर 5-0 से जीत दर्ज की जबकि श्याम कुमार ने थाईलैंड के समक साएहान पर 3-2 की करीबी जीत हासिल की। आशीष ने जापान के दाईसुके नरीमात्सु को 5-0 से मात दी। टूर्नामेंट में कल का दिन आराम के लिए रखा गया है और सेमीफाइनल 14 फरवरी से शुरू होगा। शशि का सामना स्थानीय प्रबल दावेदार रिजा पासुत से होगा जबकि श्याम की भिड़ंत मलेशिया के मोहम्मद फौद से होगी। चीनी ताइपे की चु-एन अंतिम चार में मनीष से भिड़ेंगे जबकि आशीष का सामना इंडोनेशिया के लिबर्टस घा से होगा।