विराट कोहली के लिए बेहद खास है 11 नम्बर, देखें क्या है उनके जीवन में इसका महत्व

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 06:45 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए आज का दिन (11 जनवरी) बेहद खास है। अनुष्का और कोहली आज माता-पिता बने हैं और कोहली ने खुद फैंस के साथ इस बात की जानकारी साझा की है। लेकिन कोहली के लिए 11 नम्बर हमेशा से ही खास रहा है। आइए कोहली के 11 नम्बर के आंकड़े पर नजर डालकर खेलते हैं कि कोहली के लिए इसका क्या महत्व है। 

कोहली का जन्म 11वें महीने की 5 तारीख को 1988 में हुआ था। 
वहीं उन्होंने अनुष्का शर्मा से शादी 11 दिसम्बर 2017 में की थी। 
कोहली एक साल में 11 शतक लगाने वाले पहले कप्तान हैं। 
साल 2011 में जब टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीती थी तो वह टीम का हिस्सा भी थे। 
उन्होंने 11 साल (2009 से 2019 तक) प्रत्येक साल साल शतक लगाया है। 
कोहली आज यानि 11 जनवरी 2021 को पिता बने हैं। 

बेटी के जन्म पर कोहली ने क्या कहा 

कोहली ने सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा, हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगल कामनाओं के दिल से आभारी हैं। अनुष्का और हमारी बेटी दोनों बिलकुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी। इस फोटो के शेयर करने के बाद लोग कोहली और अनुष्का को उनके पहले बच्चे के जन्म पर बधाईयां दे रहे हैं। कोहली द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट पर अभी तक 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं हजारों लोगों ने इस पर कमेंट्स करते हुए उन्हें बधाई दी है। 

करियर 

कोहली के क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 87 टेस्ट, 251 वनडे और 84 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 7318, 12040 और 2928 रन बनाए हैं। टेस्ट में कोहली के नाम 27 शतक, 7 दोहरे शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 43 शतक और 60 फिफ्टी लगाई हैं। टी20 में कोहली ने अब तक शतक नहीं ठोका है लेकिन क्रिकेट के इस फार्मेंट में उनके नाम 25 अर्धशतक शामिल हैं। 

Sanjeev