जडेजा पर जूता फेंकने के मामले में 11 तमिल समर्थक गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 11:05 PM (IST)

चेन्नईः आईपीएल 2018 के पांचवें मैच के दौरान मैदान पर जूता फेंकने के मामले में 11 तमिल समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। कई तमिल समर्थक गुटों ने कल यहां आईपीएल के आयोजन के खिलाफ प्रदर्शन किया था। उनका मानना है कि इसका आयोजन यहां कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन से ध्यान हटाने के लिए किया गया है।

पुलिस ने साथ ही कहा कि, कावेरी मुद्दे पर नारे लगाने के मामले में भी 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में कल रात चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के दौरान मैदान पर जूता फेंका गया था।

पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार यह घटना सार्वजनिक शांति प्रभावित करने से जुड़ी है। गिरफ्तार लोगों को आज अदालत के समक्ष पेश किया गया और उन्हें पुलिस रिमांड में रखा गया है।

Punjab Kesari