जिनोआ के 12 और सदस्य कोरोना वायरस पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 01:10 PM (IST)

जिनोआ : इटली की शीर्ष फुटबॉल लीग सिरी ए के क्लब जिनोआ ने कहा है कि उसकी टीम के 12 और सदस्य कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे क्लब में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 14 हो गई है। सप्ताहांत पता चला था कि गोलकीपर माटिया पेरिन और मिडफील्डर लासे शोन वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद परीक्षणों से पता चला कि यह मैच के दिन खेलने वाली टीम के अन्य सदस्यों में भी फैल गया है।

जिनोआ ने कहा कि टीम सदस्यों और स्टाफ के बीच कुल कोविड-19 संक्रमित सदस्यों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। खिलाड़ियों के बीच संक्रमण फैलने के कारण जिनोआ के शनिवार को टोरिनो के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर अनिश्चितता है। जिनोआ को रविवार को नापोली के खिलाफ 0-6 से हार का सामना करना पड़ा था। नापोली के खिलाड़ियों और स्टाफ का भी यूवेंटस के खिलाफ मुकाबले से पहले परीक्षण होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News