केडी सिंह बाबू हाकी के खिताब के लिए होगा 12 टीमों के बीच मुकाबला

punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 08:33 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार से खेली जाने वाली 40वीं अखिल भारतीय केडी सिंह ‘बाबू' प्राइज़ मनी आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता में देश भर की 12 टीमें हिस्सा लेंगी। खेल निदेशालय और हॉकी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान मे 20 मार्च तक खेली जाने वाली प्रतियोगिता में इंडियन आयल, सीआरपीएफ,एयरफोर्स,यूपी इलेवन,कस्टम,साई लखनऊ,पीएसबी,सीआईएसएफ,टाटा,कबांइड हास्टल यूपी,करमपुर इलेवन और एचएफबी,एनसीआर हाकी सोसाइटी सोनीपत की टीमे हिस्सा ले रही हैं। 

मो शाहिद एस्ट्रो टफर् हॉकी स्टेडियम में करीब पांच लाख रूपये की इनामी राशि वाली प्रतियोगिता लीग कम नाकआउट आधार पर खेली जायेगी। सभी 12 टीमों को चार पूल में बांटा गया है। लीग मुकाबले सोमवार से शुरू होंगे। , प्रतियोगिता का उद्घाटन अपरा्हन 3.30 बजे खेल निदेशक डा आर पी सिंह करेंगे। 

प्रतियोगिता का खिताब जीतने वाली टीम को दो लाख रूपये के इनाम से नवाजा जायेगा जबकि रनर अप को एक लाख रूपये और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 हजार रूपये मिलेंगे। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सात खिलाडियों को 20-20 हजार रूपये का नगद इनाम दिया जायेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News