पुर्तगाल में 13 फुटबॉल खिलाड़ी कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 08:03 PM (IST)

मॉस्को : पुर्तगाल के बेलेनेंस एसएडी फुटबॉल क्लब के 13 खिलाड़यिों के कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में सोमवार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ डॉ. रिकाडर जॉर्ज (आईएनएसए) का हवाला देते हुए इस बात की पुष्टि की गई है।

आईएनएसए के मुताबिक संक्रमित खिलाड़यिों के संपर्क में आए सभी लोगों को उनकी टीकाकरण की स्थिति को जाने बिना क्वारंटीन कर दिया गया है, जहां उनका नियमित तरीके से कोरोना टेस्ट किया जाएगा। पुर्तगाल के सार्वजनिक प्रसारक आरटीपी ने बताया कि पिछले हफ्ते क्लब के एक खिलाड़ी के दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद किए गए कोरोना टेस्ट में 17 खिलाड़ी और स्टाफ सदस्य पॉजिटिव पाए गए थे।

उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पिछले हफ्ते नए कोरोना वायरस वैरिएंट की पहचान की थी और इसे ओमिक्रॉन करार दिया था जो ग्रीक वर्णमाला का 15वां अक्षर है। 

Content Writer

Raj chaurasiya