14 साल के देव शाह ने जीता 2023 ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी' खिताब

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 11:15 AM (IST)

वाशिंगटन : भारतीय-अमेरिकी देव शाह ने ‘सैमोफाइल' शब्द के सही स्पेलिंग बताकर वर्ष 2023 का ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी' खिताब अपने नाम कर लिया। फ्लोरिडा के लार्गो शहर के निवासी शाह (14) आठवीं कक्षा के छात्र हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को इस खिताब के साथ 50 हजार अमरीकी डॉलर की इनामी राशि भी जीती। 

मैरीलैंड के नेशनल हार्बर में आयोजित प्रतियोगिता में शाह ने कहा, ‘यह अद्भुत है... मेरे पैर अभी भी कांप रहे हैं।' एक रिपोर्ट के अनुसार शाह ने ‘सैमोफाइल' के सही स्पेलिंग बताकर इस प्रतियोगिता में जीत दर्ज की। ‘सैमोफाइल' रेतीले क्षेत्रों में पाए जाने वाले पौधे या जानवर होते हैं। शाह तुरंत ही इस शब्द को पहचान गए थे, लेकिन फिर भी पूरी तरह से संतुष्ट होने के लिए उन्होंने इससे जुड़े कुछ सवाल पूछे। 

उन्होंने पूछा, ‘ग्रीक में सैमो का मतलब रेत है?' और ‘फाइल का मतलब प्यार है?' शाह ने तीसरी बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इससे पहले वह 2019 और 2021 में इस प्रतियोगिता में शामिल हो चुके हैं। मालूम हो कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण 2020 में इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया गया था। 

शाह की जीत के बाद उनके माता-पिता बेहद भावुक नजर आए। उनकी मां ने कहा कि वह पिछले चार साल से इसके लिए मेहनत कर रहा था। प्रारंभिक दौर की प्रतियोगिता मंगलवार को आयोजित की गई, जबकि क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल बुधवार को हुए। वर्जीनिया के अर्लिंगटन की रहने वाली शैर्लट वॉल्श (14) इस प्रतियोगिता में उपविजेता रहीं। ‘स्पेलिंग बी' में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के छात्र हिस्सा लेते हैं। यह शब्दों के सही स्पेलिंग बताने से जुड़ी प्रतियोगिता है। ‘नेशनल स्पेलिंग बी' प्रतियोगिता की शुरुआत 1925 में की गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News