आतंक को करारा तमाचा, कश्मीर के 17 साल लड़के की IPL के लिए सिलेक्शन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 04:41 PM (IST)

कुलगामः  घाटी के कुछ युवा जहां मुख्य धारा से भटक कर आतंक का दामन थाम रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ युवा ऐसे भी हैं जो देश का नाम रोशन करने में लगे हैं। इनमें से एक हैं रसिक सलाम। कुलगाम के गांव अश्मुझी के रहने वाले रसिक सलाम को आईपीएल के लिए मुंबई से कॉल आई है। महज 17 साल के रसिक सलाम ने क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर आईपीएल ट्रायल में अपनी जगह बना ली है। इसके बाद इस होनहार लड़के के घर में ख़ुशी का माहौल है। 

पिता की मानें तो रसिक बचपन से ही क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करता रहा है और उनकी सरकार से अपील है कि उनके बच्चे को क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए और मौका दिया जाए, ताकि वह घाटी का नाम ऊंचा कर सके। वहीं, रसिल के भाई कहते हैं कि वे गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और उसके भाई ने अपने टैलेंट के जरिए आईपीएल ट्रायल में अपनी जगह बनाई है, जिससे उनके परिवार वाले गर्व महसूस कर रहे हैं।

रसिक ने साबित कर दिया कि अगर इरादों में दम हो तो इंसान किसी भी मुकाम तक पहुंच सकता है। यह होनहार बच्चा उन लोगों के लिए प्रेरणा-स्त्रोत है, जो अमन का रास्ता छोड़ पत्थरबाजी और आतंक का रास्ता चुनते हैं। 
 

Rahul