गुवाहाटी इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज – दिव्या को हरा दर्श नें किया बड़ा उलटफेर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 10:30 PM (IST)

गुवाहाटी ,आसाम ( निकलेश जैन ) नॉर्थ ईस्ट में पहली बार हो रहे इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट के पहले दो राउंड में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है । पहले राउंड में वर्तमान की राष्ट्रीय चैम्पियन प्रतियोगिता में 35वीं वरीय दिव्या देशमुख को उनसे लगभग 1000 रेटिंग कम के खिलाड़ी 157वे वरीय भारत के दर्श शेट्टी नें पराजित कर दिया । एक और चौंकाने वाला परिणाम दिया भारत की 12 वर्षीय 143वीं वरीय अर्शिया दास नें जिन्होने 1050 रेटिंग अधिक के इंटरनेशनल मास्टर 2445 रेटिंग के उज्बेकिस्तान के 16 वरीय निगमाटोव ओर्टिक को ड्रॉ खेलने पर विवश कर दिया । शीर्ष बोर्ड पर इसके अलावा सभी वरीय खिलाड़ी जीतने में सफल रहे । वहीं दूसरे राउंड में निगमाटोव ओर्टिक भारत के 1334 रेटेड अनबिल गोस्वामी से पराजित हो गए ।

टॉप सीड सीएफ़आर के पावेल पोंकरटोव ,पेरु के डेलगाड़ो नेऊरिस ,ईरान के मसौद मोसदेघपौर नें लगातार दोनों मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की है । शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों में दीपन चक्रवर्ती ,स्टेनी जीए ,इनियन पी ,कार्तिक वेंकटरमन ,राहुल वीएस , सीआरजी कृष्णा ,शायांतन दास आसानी से दोनों मैच जीतकर 2 अंको पर खेल रहे है  तो विदेशी खिलाड़ियों में एजिप्त के फावजी अधम ,अजरबैजान के अजर मिरजोएव ,ईरान के अरश तहबाज ,कोलोम्बिया के रिओस कृस्टियन और एंजेला फ़्रांकों ,उज्बेकिस्तान के आब्दिमालिक जीत दर्ज करने में सफल रहे । 10 राउंड की इस प्रतियोगिता में भारत समेत कुल 11 देशो के 256 खिलाड़ी खेल रहे है ।

Content Writer

Niklesh Jain