उलटफेर के साथ शुरू हुआ मेयर कप इंदौर इंटरनेशनल शतरंज , टॉप सीड जॉर्जिया के लेवान को भारत के आराध्य नें हराया

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 09:24 PM (IST)

इंदौर ,मध्य प्रदेश ( निकलेश जैन ) मध्य प्रदेश के इंदौर में पहली बार हो रहे मेयर कप इंदौर इंटरनेशनल शतरंज की शुरुआत बड़े उलटफेर के साथ हुई है और पहले दो राउंड में हो शीर्ष 3 वरीय खिलाड़ियों में से दो को पराजय का सामना करना पड़ा है । 33 लाख रुपेय पुरुष्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट में 9 देशो के 217 खिलाड़ी भाग ले रहे है । प्रतियोगिता में दो राउंड अभी तक हुए है और इसमें सबसे ओले राउंड में तीसरे बोर्ड पर रूस के तीसरे वरीय ग्रांड मास्टर बोरिस शावचेंकों को भारत के अनुभवी इंटरनेशनल 58वे वरीय अनूप देशमुख नें सफ़ेद मोहरो से पराजित करते हुए बड़ा उलटफेर किया तो दूसरे राउंड में पहले बोर्ड पर टॉप सीड जॉर्जिया के ग्रांड मास्टर लेवान पंट्सूलिया को भारत के युवा खिलाड़ी आराध्य गर्ग नें काले मोहोरो से पराजित करते हुए सभी को चौंका दिया । फिलहाल पहले दो राउंड के बाद 35 खिलाड़ी पहले 2 मैच जीत चुके है । भारतीय खिलाड़ियों में आराध्य के अलावा , अरोण्यक घोष ,दीप सेन गुप्ता ,सप्तर्षि रॉय , ऑडी अमेय और नितीश बेरुलकर 2 अंक बनाने वाले प्रमुख नाम है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News