1st Test : बांग्लादेश के खिलाफ अनुभवी तेज गेंदबाज की वेस्टइंडीज टीम में वापसी

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 11:27 AM (IST)

सेंट जोंस : अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया है जो हैमस्ट्रिंग चोट से उबर चुके हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बुधवार को कहा कि रोच चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं।  

रोच के सर्रे के लिए इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप खेलते समय चोट लगी थी। रोच वेस्टइंडीज के लिए 71 मैचों में 242 विकेट ले चुके हैं। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 25 जून से शुरू होगा। 

प्लेइंग 11 

वेस्टइंडीज : क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जॉन कैंपबेल, एन बोनर, काइल मेयर्स, जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), जोशुआ डा सिल्वा, रेमन रीफर, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स 

बांग्लादेश : तमीम इकबाल, महमूदुल हसन, नजमुल हुसैन, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, लिटन दास, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, खालिद अहमद, एबादोत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News