2 शतक, फिर डक : ओवरकॉन्फीडेंट संजू सैमसन को मार्को ने किया क्लीन बोल्ड
punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2024 - 11:28 PM (IST)
खेल डैस्क : चार मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भारत को करारा झटका लगा। सीरीज के पहले ही मुकाबले में शतक लगाने वाले संजू दूसरे मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और पहली ही ओवर में बोल्ड हो गए। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को येन्सन ने बोल्ड कर दिया। सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ इससे पिछली सीरीज के दौरान 40 गेंदों पर शतक लगाया था। वह लगातार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय प्लेयर भी बन गए लेकिन गक्बेरहा के मैदान पर उनका जादू चल नहीं पाया। गेंद को सीधा मारने के चक्कर में वह पूरी तरह बीट हो गए। गेंद उनके विकेट ले उड़ी।
Sun's up but the leg stump is down! 🔥
— JioCinema (@JioCinema) November 10, 2024
Marco Jansen dismisses the dangerous Sanju Samson in the 1st over of the game! 🤯
Catch LIVE action from the 2nd #SAvIND T20I 🙌🏻, only on #JioCinema, #Sports18 & #ColorsCineplex 👈#JioCinemaSports pic.twitter.com/0RXbIMGFVs
ऐसा रहा मुकाबला
गक्बेरहा की उछाल भरी पिच पर दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स और अंत के ओवरों में जेराल्ड कोइट्जी के बड़े शॉटों की बदौलत पर भारत से दूसरा टी20 मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया। 125 रन का पीछा करते वक्त 86 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी दक्षिण अफ्रीका को ट्रिस्टन और जेराल्ड ने अंत के ओवरों में ताबड़तोड़ गेंदबाजी कर जीत दिला दी। 19वें ओवर में मुकाबले की उम्मीद थी लेकिन अर्शदीप को चार चौके पड़े जिससे भारतीय टीम यह मुकाबला गंवा बैठी। इससे पहले हार्दिक पांड्या की 47 रन की धीमी पारी की बदौलत भारतीय टीम 124 रन ही बना पाई थी। अब चार मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान
दक्षिण अफ्रीका : रयान रिकेल्टन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिल सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबायोमज़ी पीटर