20 साल के गेंदबाज का कहर, 5 रन देकर झटके 6 विकेट

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 06:53 PM (IST)

नई दिल्लीः इंग्लैंड में चल रहे काउंटी क्रिकेट के एक मैच के दाैरान 20 साल के एक मध्य गति के गेंदबाज का कहर देखने को मिला। सरे और समरसेट के बीच खेले गए मैच में तेज गेंदबाज रयान पटेल ने मात्र 5 रन देकर 6 विकेट चटका दिए। अपने इस हरफनमाैला प्रदर्शन की बदाैलत रायन ने सबको हैरानी में डाल दिया। 

उन्होंने महज 3.4 ओवर की गेंदबाजी की। हैरानी भरी बात यह रही कि उन्होंने पांच विकेट सिर्फ 11 गेंदों के भीतर चटकाए। ये प्रदर्शन रायन के लिए बेहद खास रहा क्योंकि इससे पहले उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिर्फ 2 ही विकेट लिए थे। मैच के बाद रयान ने कहा, पहले ही गेंद पर विकेट लेने के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया था, लेकिन मैंनें ये कभी भी नहीं सोचा था कि मुझे 6 विकेट मिल जाएंगे।

गेंदबाजी की बदाैलत टीम को दिलाई जीत
रयान ने अपनी शानदार गेंदबाजी की बदाैलत सरे को जीत दिलाई। इस मैच में सरे ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए समरसेट के खिलाफ 459 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में समरसेट ने भी दूसरी पारी में 54 ओवर में 4 विकेट खोकर 169 रन बना लिए थे। तभी रयान पटेल को गेंद सौंपी गई और उन्होंने अगले आधे घंटे में ही समरसेट की पारी को समेट दिया। पहली पारी में समरसेट की टीम 59.5 ओवर में 180 रन पर ढेर हो गई। यह मैच सरे ने पारी और 69 रन से जीता था।
  

 

Punjab Kesari