केर्न्स कप महिला शतरंज – कोनेरु हम्पी और जु वेंजून सयुंक्त बढ़त पर

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 08:43 PM (IST)

सेंट लुईस ,अमेरिका ( निकलेश जैन ) में चल रहे महिला शतरंज के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक केर्न्स कप इंटरनेशनल शतरंज के सातवे राउंड में 5 मुकाबलों में सिर्फ एक का परिणाम आया और चार मुक़ाबले अनिर्णीत रहे । सबसे आगे चल रही चीन की मौजूदा विश्व चैम्पियन जू वेंजून और भारत की विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी नें अपने मुक़ाबले क्रमशः जॉर्जिया की नाना दगनिडजे और अमेरिका की इरिना कृष से ड्रॉ खेले और दोनों खिलाड़ी 4.5 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रही है । रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक नें  लागनों काटेरयना से तो भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें अमेरिका की यिप करिसा से अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले । 

दिन की एकमात्र जीत आई उक्रेन की मारिया मुजयचूक के हिस्से में जिन्होने गत विजेता रूस की गुनिना वालेंटीना को पराजित करते हुए उन्हे अंतिम स्थान पर धकेल दिया । 

PunjabKesari
राउंड 7 के बाद हम्पी ,वेंजून 4.5 अंक ,मारिया ,नाना और कोस्टेनियुक 4 अंक ,हरिका ,काटेरयना 3.5 अंक ,इरिना कृष और करिसा 2.5 अंक तो गुनिना 2 अंको पर खेल रही है । 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News