कोविड-19 महामारी के कारण 2020 इंडियन ओपन गोल्फ रद्द

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 06:28 PM (IST)

नई दल्ली : इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के 2020 सत्र को कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया। यह टूर्नामेंट को यूरोपीय टूर से सह-स्वीकृत है जिसका आयोजन इस साल 19 से 22 मार्च तक गुरुग्राम में होना था। इंडियन वुमेन ओपन को भी इस महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था।
भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) के अध्यक्ष देवांग शाह ने कहा- सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता के तौर पर रखते हुए हमने इस साल हीरो इंडियन ओपन को रद्द करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा- हम ने यह फैसला हमें मान्यता देने वाले यूरोपीय टूर से सलाह के बाद लिया।

बता दें कि हीरो इंडियन ओपन की स्थापना 1964 में आईजीयू द्वारा की गई थी और यह देश के सबसे पुराने अंतरराष्ट्रीय खेलों में से एक है। यह 2015 से यूरोपीय टूर-स्वीकृत टूर्नामेंट रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News