फीडे ग्रांड स्विस शतरंज 2021 – मकसीम से शशिकिरण ने खेला ड्रॉ

punjabkesari.in Thursday, Nov 04, 2021 - 11:59 PM (IST)

रीगा , लातविया ( निकलेश जैन ) फीडे ग्रांड स्विस में 7 राउंड के बाद भारत के कृष्णन शशिकिरण नें लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद फ्रांस के मकसीम लागरेव से बाजी ड्रॉ खेली , सिसिलियन नजडोर्फ ओपनिंग के खिलाफ सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए शशिकिरण नें अच्छी पकड़ बनाए रखी और 30 चालों के बाद दोनों खिलाड़ी अंक बांटने पर सहमत हो गए,अब शशिकिरण , मकसीम लागरेव और स्पेन के अलेक्सी शिरोव 5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर खेल रहे है । वहीं पहले बोर्ड पर खेल रहे फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा रूस के नजेर एवगेनीय को हराते हुए फिर से 5.5 अंक बनाकर एकल बढ़त में शामिल हो गए साथ ही वह अपने खेल जीवन की सर्वोच्च 2781 रेटिंग के साथ विश्व नंबर 5 खिलाड़ी बन गए है । आठवे राउंड में अब कृष्णन शशिकिरण को अलीरेजा का सामना करना होगा । भारत के निहाल सरीन नें अर्मेनिया के सरगिसयन गेब्रियल से अपनी बाजी ड्रॉ खेली तो पेंटाला हरिकृष्णा नें रूस के मकसीम चिगेव को हराकर वापसी कर ली है अब निहाल और हरिकृष्णा दोनों 4.5 अंको पर खेल रहे है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में प्रग्गानंधा , रौनक साधवानी और अर्जुन एरिगासी 3.5 अंक , ,सूर्या गांगुली और गुकेश 3 अंक ,अधिबन भास्करन और सेथुरमन 2.5 अंक बनाकर खेल रहे है ।

फीडे ग्रांड स्विस में महिला वर्ग में 7 राउंड के बाद चीन की ली टिंगजे 6 अंक बनाकर एकल बढ़त पर बनी हुई है ,सातवे राउंड में उन्होने जॉर्जिया की नीनों बताश्विली को पराजित किया । वहीं भारत की हरिका द्रोणावल्ली एक बार फिर ड्रॉ के चक्रव्यूह से बाहर नहीं आ सकी और उनका  लगातार चौंथा बेनतीजा रहा , हरिका नें पोलैंड की जोलांटा जवादका से बाजी ड्रॉ खेली और ऐसे में हरिका अब सयुंक्त चौंथे स्थान पर सरक गयी है और अब उन्हे लगातार जीत ही शीर्ष पर लौटा सकती है । वन्तिका अग्रवाल और दिव्या देशमुख नें सातवे राउंड में जीत हासिल की और क्रमशः अर्जेन्टीना की लुजन कैरोलिना और इंग्लैंड की हौसका जोवांका को पराजित किया , वैशाली आर नें पोलैंड की सोको मोनिका से ड्रॉ खेला तो पदमिनी राऊत को पोलैंड की करीना क्यफका से हार का सामना करना पड़ा ।

Content Writer

Niklesh Jain