फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड – भारत पहुंचा क्वाटर फाइनल

punjabkesari.in Sunday, Sep 12, 2021 - 09:20 PM (IST)

चेन्नई ( निकलेश जैन ) गत वर्ष की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय शतरंज टीम फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के टॉप डिविजन मे तीसरे दिन भी शानदार खेल दिखाते हुए क्वाटर फाइनल मे पहुँचने मे कामयाब रही है । भारतीय टीम नें अंतिम दिन तीन मुक़ाबले खेले जिसमें 2 जीत और 1 ड्रॉ के साथ टीम 16 अंको के साथ पूल बी पर शीर्ष पर रही और अब क्वाटर फाइनल मे भारत का मुक़ाबला पूल सी की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा जो संभवतः उक्रेन या जर्मनी मे से कोई एक हो सकती है ।

कल लगातार तीन मैच जीतकर शीर्ष पर पहुंचने के बाद भारत नें आज एक बार फिर विश्वनाथन आनंद के कमाल से हंगरी को सातवे राउंड मे हराते हुए प्ले ऑफ मे अपना स्थान तय किया , आनंद नें इस मैच मे हंगरी के शीर्ष खिलाड़ी विक्टर एरोद्स को मात दी , उनके अलावा कोनेरु हम्पी ,निहाल सरीन नें भी जीत दर्ज की और भारत 4-2 से यह मुक़ाबला जीतने मे कामयाब रहा ।

इसके बाद भारत नें अगले मैच मे टीम को बदला और विदित गुजराती ,तनिया सचदेव ,भक्ति कुलकर्णी ,प्रग्गानंधा की मदद से मोलदोवा को 5-1 से पराजित कर दिया और इसके साथ ही भारत का पूल पर शीर्ष स्थान तय हो गया ।

हालांकि नौवे राउंड मे  भारत को झटका देते हुए दौड़ से बाहर स्लोवेनिया की टीम नें 3-3 से ड्रॉ खेलने पर विवश कर दिया । इस मैच मे विदित और प्रग्गानंधा तो जीते पर भक्ति और सरिता की हार ने मैच भारत की पकड़ से दूर कर दिया ।

भारत अब अपना अगला मुक़ाबला क्वाटर फाइनल का 13 सितंबर को खेलेगा । 

Rank table

Rk. SNo   Team Games   +    =    -   TB1   TB2   TB3 
1 1   India 9 7 2 0 16 37,5 0
2 3   Hungary 9 7 1 1 15 33,0 0
3 2   Azerbaijan 9 5 2 2 12 32,5 0
4 7   Shenzhen China 9 4 1 4 9 27,5 2
5 4   France 9 3 3 3 9 27,5 0
6 6   Slovenia 9 3 3 3 9 27,0 0
7 5   Sweden 9 4 0 5 8 27,5 0
8 8   Belarus 9 3 1 5 7 26,5 0
9 10   Moldova 9 1 2 6 4 15,5 0
10 9   Egypt 9 0 1 8 1 15,5 0

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News