फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड – अजरबैजान को हराकर भारत पहुंचा शीर्ष पर

punjabkesari.in Friday, Sep 10, 2021 - 08:57 AM (IST)

चेन्नई ( निकलेश जैन ) भारतीय शतरंज टीम फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के टॉप डिविजन मे दूसरे दिन लगातार तीन जीत दर्ज करते हुए पूल बी में पहले स्थान पर पहुँच गयी है । भारतीय टीम अपने 12 खिलाड़ियों को बेहतरीन रोटेसन पॉलिसी के तहत अच्छी तरह से इस्तेमाल कर पा रही है और यही कारण है हर मैच में खेलने वाले 6 खिलाड़ी शानदार परिणाम दे रहे है ।

दिन के पहले मैच में भारत नें सबसे पहले सेंजेन चीन को 5-1 से जीत हासिल करते हुए टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल की । इस मैच में पेंटाला हरिकृष्णा , अधिबन भास्करन , भक्ति कुलकर्णी , निहाल सरीन और वैशाली आर नें भारत के लिए जीत दर्ज की जबकि विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा ।

इसके बाद भारत का मुक़ाबला था पूल की दूसरी सबसे मजबूत टीम अजरबैजान से लेकिन इस बार विश्वनाथन आनंद और विदित गुजराती नें टॉप बोर्ड पर ड्रॉ खेले तो हरिका द्रोणावल्ली और वैशाली के मुक़ाबले भी ड्रॉ रहे । और स्कोर बराबर था पर कोनेरु हम्पी और निहाल सरीन नें अपने अपने मुक़ाबले जीतकर भारत को 4-2 से जीत दिला दी ।

दिन के आखिरी राउंड पर भारत को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और भारत बेलारूस के खिलाफ थोड़ी मुश्किल स्थिति से बचकर 3.5-2.5 से जीत दर्ज करने में सफल रहा । भारत के लिए इस मैच में कप्तान आनंद और भक्ति कुलकर्णी नें जीत दर्ज की जबकि प्रग्गानंधा को हार का सामना करना पड़ा , जबकि तानिया सचदेव , विदित गुजराती और वैशाली नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले ।

Rank table

Rk. SNo   Team Games   +    =    -   TB1   TB2   TB3 
1 1   India 6 5 1 0 11 25,5 0
2 3   Hungary 6 5 1 0 11 21,5 0
3 4   France 6 3 2 1 8 20,0 0
4 2   Azerbaijan 6 3 1 2 7 21,0 0
5 5   Sweden 6 3 0 3 6 19,5 0
6 6   Slovenia 6 2 2 2 6 18,5 0
7 10   Moldova 6 1 2 3 4 13,0 0
8 7   Shenzhen China 6 1 1 4 3 16,5 0
9 8   Belarus 6 1 1 4 3 14,5 0
10 9   Egypt 6 0 1 5 1 10,0 0

दूसरे दिन के बाद पूल में भारत 11 अंको के साथ पहले स्थान पर है जबकि इतने ही अंको के साथ हंगरी मैच पॉइंट के कारण दूसरे स्थान पर है । 9 राउंड के बाद पूल से 2 टीम क्वाटर फाइनल में प्रवेश करेंगी ।

Content Writer

Niklesh Jain