फीडे विश्व कप शतरंज : विदित नें टाईब्रेक नें ब्राज़ील के फेयर को हराया

punjabkesari.in Sunday, Jul 18, 2021 - 11:52 AM (IST)

सोच्ची , रूस ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व कप शतरंज के दूसरे दौर के क्लासिकल मुकाबलों के समापन के बाद टाईब्रेक मुकाबलो से तीसरे दौर के सभी खिलाड़ी तय हो गए । भारत के ग्रांड मास्टर विदित गुजराती जिनके दोनों क्लासिकल मुक़ाबले ब्राज़ील के अलेक्ज़ेंडर फेयर से बराबरी पर छूटे थे अंततः टाईब्रेक 1.5-0.5 से जीतकर तीसरे दौर मे प्रवेश करेने मे सफल रहे । दोनों के बीच पहले रैपिड मुक़ाबले का भी परिणाम नहीं निकला और स्कोर बराबर ही रहा  पर उसके बाद सफ़ेद मोहरो से विदित नें ओपन केटालन ओपेनिंग मे 46 चालों में हाथी के एंडगेम में जीत दर्ज कर टाईब्रेक अपने नाम किया । अन्य दो भारतीय खिलाड़ी युवा डी गुकेश पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन रूस के डेनियल डुबोव से 1.5-0.5 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हालांकि 14 वर्षीय ग्रांड मास्टर के खेल की सभी नें बेहद तारीफ की । महिला वर्ग में पद्मिनी राऊत को ईरान की खादेमलसरीह सारासदात 2-0 से हार का सामना करना पड़ा । अब अगले दौर मे छह भारतीय खिलाड़ी पेंटाला हरीकृष्णा , विदित गुजराती ,अधिबन भास्करन , निहाल सरीन , प्रग्गानंधा और हरिका द्रोणावल्ली खेलते नजर आएंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News