सिंकीफील्ड कप सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज - वेसली सो नें पहली जीत दर्ज की

punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 10:39 PM (IST)

सेंट लुईस , यूएसए ( निकलेश जैन ) ग्रांड चैस टूर का पांचवां और अंतिम चरण सिंकिफील्ड कप के दूसरे राउंड मे सिर्फ एक ही मैच मे परिणाम आया जबकि चार मुक़ाबले बेनतीजा रहे यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के वेसली सो नें हमवतन स्वीरेज डी को लगातार दूसरी हार का स्वाद चखाया तो वेसली सो की यह पहली जीत रही । उन्होने काले मोहरो से खेलते हुए राय लोपेज ओपनिंग के बर्लिन डिफेंस मे राजा के बेहतर एंडगेम मे 45 चालों मे बाजी अपने नाम की ।

कल जीतने वाले यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के फैबियानो कारुआना और लीनियर डोमिंगेज के बीच किंग पान ओपनिंग मे खेला गया मुक़ाबला वजीर के एंडगेम में 51 चालों में बराबरी पर समाप्त हुआ अन्य तीन मुकाबलों में फ्रांस के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव नें हंगरी के रिचर्ड रैपोर्ट से ,यूएसए के सैम शंकलंद नें हमवतन जेफ़री ज़िओंग से और शेखरियार ममेद्यारोव नें रूस के पीटर स्वीडलर से अपनी बाजी ड्रॉ खेली । इस तरह दो राउंड के बाद करूआना , वेसलीसो , डोमिंगेज और मैक्सिम 1.5 अंक बनाकर शुरुआती सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Related News