फीडे कैंडीडेट्स शतरंज – कारुआना से ड्रॉ खेल नेपोमिन्सी की बढ़त मजबूत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 12:36 PM (IST)

मेड्रिड ,स्पेन ( निकलेश जैन ) जैसे जैसे फीडे कैंडीडेट 2022 अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है वैसे वैसे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे है और मैच के परिणाम रोमांचक हो रहे है । प्रतियोगिता के नौवे राउंड में  सबकी निगाहे थी रूस के यान नेपोमिन्सी और यूएसए के फबियानों कारुआना के बीच होने वाले मुक़ाबले में जहां नेपोमिन्सी नें एक समय मुश्किल लग रही बाजी आसान एंडगेम में पहुंचाते हुए ड्रॉ करा ली और इसी के साथ जहां नेपोमिन्सी 6.5 अंको के साथ अपनी एकल बढ़त को मजबूत करने में सफल रहे तो कारुआना 5.5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए है । नौवे राउंड में खेले गए बाकी सभी मुक़ाबले जोरदार रहे और सभी मैच में परिणाम जीत हार के तौर पर सामने आया । कल उलटफेर करने वाले यूएसए के हिकारु नाकामुरा को अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव नें ,कल जीतने वाले हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें तो पोलैंड के यान डूड़ा को चीन के डिंग लीरेन मात देते हुए प्रतियोगिता में ना सिर्फ अपनी पहली जीत हासिल की बल्कि अब ये किसी के भी ख़िताबी संभावना को मुश्किल में डाल सके है । अन्य खिलाड़ियों में नाकामुरा और डिंग 4.5 अंक जबकि रद्जाबोव ,अलीरेजा और रापोर्ट 4 अंको पर खेल रहे है ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News