फीडे महिला कैंडिडैट क्वाटर फाइनल  –  कोनेरु हम्पी की बेहतरीन जीत ,देश को दिया दिवाली का तोहफा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 07:10 PM (IST)

मोंटी कार्लो, मोनोको ( निकलेश जैन )  दिवाली के अगले दिन शुरू हुई फीडे महिला कैंडिडैट टूर्नामेंट के पूल ए में भारत की शीर्ष खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी नें उक्रेन की बेहतरीन जीत से एना मुजयचूक को पराजित करते हुए शुरुआत की है । क्वाटर फाइनल में चार क्लासिकल मुकाबलों के आधार पर विजेता खिलाड़ी को आगे बढ़ना है । पहले राउंड में कोनेरु हम्पी नें सफ़ेद मोहरो से उक्रेन की एना मुजयचूक के खिलाफ क्यूजीए ओपनिंग में राजा पर जोरदार आक्रमण करते हुए सिर्फ 24 चालों में जीत दर्ज करते हुए 1-0 की बढ़त कायम कर ली है और अब बचे हुए तीन मुकाबलों में अगर हम्पी 1.5 अंक बना लेती है तो वह सेमी फाइनल में पहुँच जाएंगी ।

दूसरे क्वाटर फाइनल में चीन की ग्रांड मास्टर लेई टिंगजे नें उक्रेन की ग्रांड मास्टर मारिया मुजयचुक के खिलाफ जीत से शुरुआत की है । लेई नें सफ़ेद मोहरो से स्लाव ओपनिंग में 53 चालों तक चले एंडगेम में मारिया को हराया । और अब जब हम्पी और लेई नें सेमी फाइनल के तरफ कदम बढ़ा दिये है देखना है मुजयचूक बहने कैसे वापसी करती है

Content Editor

Niklesh Jain