जूनियर स्पीड चैस 2022 – निहाल सरीन क्वाटर फाइनल में पहुंचे

punjabkesari.in Thursday, Apr 21, 2022 - 06:36 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) हर वर्ष की तरह इस बार भी जूनियर स्पीड चैस शतरंज अब रोमांचक मोड पर पहुँचने लगी है । चेस डॉट कॉम पर ऑनलाइन खेले जाने वाली इस लीग में दुनिया के लगभग सभी बेहतरीन जूनियर खिलाड़ी भाग लेते है और पिछले बार के विजेता भारत के निहाल सरीन इस बार भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए अंतिम 8 में जगह बनाने में कामयाब रहे है । उन्होने प्री क्वाटर फ़ाइनल में हमवतन अरोण्यक घोष को पराजित 19.5-11.5 के स्कोर से पराजित किया ।

 स्पीड चैस के नियमानुसार सबसे पहले दोनों के बीच पहले सेट मे 5 मिनट + 1 सेकंड के कुल 10 मुक़ाबले हुए जिसमें निहाल नें 6.5-3.5 से बढ़त बना ली तो इसके बाद हुए 3 मिनट + 1 सेकंड के 7 मुकाबलों में निहाल नें 5.5-1.5 से दूसरा सेट जीतकर कुल बढ़त को 12-5 कर लिया हालांकि इसके बाद तीसरे सेट में अरोण्यक नें 3 मिनट + 1 सेकंड  के कुल 13 मुकाबलों में अच्छा खेल दिखाते हुए 6.5-6.5 से बराबरी हासिल की पर निहाल ओवर ऑल 19.5-11.5 से मुक़ाबला जीत चुके थे ।

 अब निहाल क्वाटर फाइनल में चीन के क्रिस्टोफर यो से टकराएँगे जिन्होने इससे पहले भारत के आर प्रग्गानंधा को 16.5-13.5 से पराजित किया है ।

Content Writer

Niklesh Jain