स्पीड चैस 2022 – नीदरलैंड के अनीश को हराकर भारत के निहाल क्वाटर फाइनल में
punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 06:30 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) चैस कॉम स्पीड चैस ऑनलाइन टूर्नामेंट के प्री क्वाटर फाइनल मुक़ाबले में भारत के ग्रांड मास्टर निहाल सरीन नें विश्व के नंबर 7 खिलाड़ी नीदरलैंड के अनीश गिरि को एक बेहद रोमांचक मुक़ाबले में पराजित करते हुए क्वाटर फाइनल में जगह बना ली है ।स्पीड चैस के फॉर्मेट के अनुसार पहले सेट में 90 मिनट तक 5 मिनट + 1 सेकंड के नौ मुक़ाबले हुए जिसमें निहाल 5.5-3.5 से शानदार जीत दर्ज करते हुए शुरुआत करने में कामयाब रहे । इसके बाद दूसरे सेट में 60 मिनट तक 3 मिनट +1 सेकंड के 8 मुक़ाबले हुए और इस बार भी निहाल 4.5-3.5 से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे और 10-7 से आगे हो गए पर इसके बाद अनीश नें तीसरे सेट में हुए 1मिनट + 1 सेकंड के 8 बुलेट मुकाबलों में शानदार वापसी की और इस बार निहाल 2.5-5.5 से हार गए और कुल स्कोर 12.5-12.5 से टाई हो गया । टाईब्रेक में चार बुलेट मुकाबलों में निहाल नें पहला मुक़ाबला हारने के बाद लगातार दो जीत और एक ड्रॉ खेलते हुए 2.5-1.5 से जीत दर्ज करते हुए क्वाटर फाइनल में स्थान बना लिया ।
Final Score
Player | Flag | 5+1 | 3+1 | 1+1 | Tiebreak | Total |
Nihal Sarin | 5.5 | 4.5 | 2.5 | 2.5 | 15 | |
Anish Giri | 3.5 | 3.5 | 5.5 | 1.5 | 14 |