रोमांचक टाईब्रेक में मकसीम लागरेव नें जीता सुपर बेट क्लासिक शतरंज

punjabkesari.in Sunday, May 15, 2022 - 08:45 AM (IST)

बुकारेस्ट, रोमानिया ( निकलेश जैन ) 2022 ग्रांड चैस टूर का पहले टूर्नामेंट सुपर बेट क्लासिक शतरंज के अंतिम और नौवे राउंड में जोरदार रोमांच देखने को मिला और एक समय प्रतियोगिता में खिताब की दौड़ से दूर नजर आ रहे फ्रांस के दिग्गज ग्रांड मास्टर और वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन मकसीम लागरेव नें टाईब्रेक में जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है । दरअसल हुआ यूं की अंतिम राउंड में सबसे आगे चल रहे यूएसए के वेसली सो और लेवोन अरोनियन नें सुरक्षित खेलते हुए क्रमशः हमवतन दोमिंगेज पेरेज और अजरबैजान के शाखरियर ममेद्यारोव से बाजी ड्रॉ खेली और कुल 5.5 अंक बना लिए

PunjabKesari

ऐसे में 4.5 अंको पर खेल रहे फ्रांस के मकसीम लागरेव नें हमवतन और टूर्नामेंट के टॉप सीड अलीरेजा फिरौजा को काले मोहरो से गुर्न्फ़ील्ड ओपनिंग में पराजित करते हुए वेसली और अरोनियन की बराबरी हासिल कर ली और फिर टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार तीनों के बीच में रैपिड टाईब्रेक हुआ जिसमें मकसीम नें अपनी महारत साबित करते हुए सो और अरोनियन दोनों को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया । मकसीम को खिताब जीतने पर करीब 60 लाख तो वेसली और अरोनियन को 52 लाख पुरुष्कार स्वरूप मिले । अन्य खिलाड़ियों में रोमानिया के डेनियल बोगदान ,यूएसए के दोमिंगेज पेरेज और फबियानों करूआना 4.5 अंक ,फ्रांस के अलीरेजा और रूस के यान नेपोमिन्सी 4 अंक ,हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट और अजरबैजान के शाखरियर ममेद्यारोव 3.5 अंक बना सके ।

PunjabKesari

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News