रूस की गुनिना बनी विश्व महिला ब्लिट्ज़ विजेता , हरिका कांस्य पदक से चूकी ।

punjabkesari.in Sunday, Dec 31, 2023 - 09:07 PM (IST)

समरकन्द ( निकलेश जैन ) शनिवार को यहाँ  17 राउंड की विश्व महिला ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप का खिताब रूस की गुनिना वालेंटीना नें अपने नाम कर लिया , गुनिना नें 14 अंक बनाते हुए पहला स्थान हासिल किया , इससे पहले कई बार वह इस खिताब के करीब आकर चूक चुकी थी पर इस बार उन्होने यह कारनामा कर दिखाया और स्वर्ण पदक जीत लिया । स्विट्जरलैंड की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक नें 13.5 अंक बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया और रजत पदक अपने नाम किया । वही कांस्य पदक के लिए मुक़ाबले में भारत की हरिका द्रोणावल्ली चीन की जु जिनर से हार गयी और सातवे स्थान पर रही जबकि 12.5 अंको के साथ जिनर नें यह खिताब जीत लिया .

इसी दौरान विश्व रैपिड शतरंज में पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया गया , भारत की कोनेरु हम्पी नें  विश्व रैपिड स्पर्धा में रजत पदक जीता था । 

Content Editor

Niklesh Jain