20वां दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज: भारत के सेथुरमन होंगे टॉप सीड

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 07:09 PM (IST)

Photo Amruta Mokal / Chessbase India

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एक बार फिर दुनिया भर से शतरंज के दिग्गज खिलाड़ी जुटने जा रहे है । 23 मार्च से 30 मार्च के दौरान यहाँ होने जा रहे 45 लाख रुपेय पुरुष्कार राशि वाले टूर्नामेंट में भारत के अलावा 16 अन्य देशो के 1066 खिलाड़ी जुटने जा रहे है । भारत के ग्रांड मास्टर पूर्व एशियन चैम्पियन एसपी सेथुरमन 2639 रेटिंग अंको के साथ प्रतियोगिता के टॉप सीड खिलाड़ी होंगे जबकि अभी अभी नेशनल रैपिड ब्लिट्ज़ का दोहरा खिताब जीतने वाले अरविंद चितांबरम 2607 अंको के साथ दूसरे वरीय खिलाड़ी होंगे । दिल्ली ओपनका खिताब जीत चुके जॉर्जिया के लेवान पन्त्सूलिया 2597 अंको के साथ तीसरे वरीय खिलाड़ी होंगे । शीर्ष 10 वरीय खिलाड़ियों में रूस के मिखाइल कोबालिया ,जॉर्जिया के मिखाइल एम ,रूस के मुरजिन वोलोदर और बोरिस शेवचेंकों ,भारत के ललित बाबू ,पोलैंड के माइकल क्रासेंकोव और जॉर्जिया के लूका पाइचादे शामिल है । रूस के सभी खिलाड़ी फीडे के झंडे तले खेलेंगे । प्रतियोगिता में कुल 10 राउंड होंगे ,2 दिन दो राउंड जबकि छह दिन एक राउंड खेला जाएगा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News