VIDEO : 23 साल पहले अजहरुद्दीन ने कलूसनर को ठोके थे लगातार 5 चौके, 74 गेंदों में ठोका था शतक

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2019 - 02:29 PM (IST)

नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम पर कई सालों तक भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड जुड़ा रहा। अजहरुद्दीन ने आज ही के दिन 23 साल पहले ईडन गार्डन के ऐतिहासिक मैदान पर ऐसी पारी खेली थी जिसकी गूंज आज भी बराबर सुनती है। अजहरुद्दीन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मैच के दौरान न सिर्फ 74 गेंदों में शतक लगाया बल्कि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज लांस क्लूसनर को लगातार पांच चौके लगाकर सनसनी मचा दी थी। 
देखें वीडियो-

भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

23 year completed of azharuddin 74 ball test centuries for india
74 कपिल देव
74 मोहम्मद अजहरुद्दीन
78 वीरेंद्र सहवाग
85 शिखर धवन
86 कपिल देव 
86 हार्दिक पांड्या

मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड

23 year completed of azharuddin 74 ball test centuries for india
टेस्ट : 99 मैच, 6215 रन, 199 सर्वश्रेष्ठ, 22 शतक, 21 अर्धशतक, 45 औसत
वनडे : 334 मैच, 9378 रन, 153 सर्वश्रेष्ठ, 7 शतक, 58 अर्धशतक, 36.9 औसत
प्रथम श्रेणी : 229 मैच, 15855 रन, 226 सर्वश्रेष्ठ, 54 शतक, 74 अर्धशतक, 52.0 औसत
लिस्ट ए : 433 मैच, 12941 रन, 161 सर्वश्रेष्ठ, 11 शतक, 85 अर्धशतक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News