VIDEO : 23 साल पहले अजहरुद्दीन ने कलूसनर को ठोके थे लगातार 5 चौके, 74 गेंदों में ठोका था शतक

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2019 - 02:29 PM (IST)

नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम पर कई सालों तक भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड जुड़ा रहा। अजहरुद्दीन ने आज ही के दिन 23 साल पहले ईडन गार्डन के ऐतिहासिक मैदान पर ऐसी पारी खेली थी जिसकी गूंज आज भी बराबर सुनती है। अजहरुद्दीन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मैच के दौरान न सिर्फ 74 गेंदों में शतक लगाया बल्कि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज लांस क्लूसनर को लगातार पांच चौके लगाकर सनसनी मचा दी थी। 
देखें वीडियो-

भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज


74 कपिल देव
74 मोहम्मद अजहरुद्दीन
78 वीरेंद्र सहवाग
85 शिखर धवन
86 कपिल देव 
86 हार्दिक पांड्या

मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड


टेस्ट : 99 मैच, 6215 रन, 199 सर्वश्रेष्ठ, 22 शतक, 21 अर्धशतक, 45 औसत
वनडे : 334 मैच, 9378 रन, 153 सर्वश्रेष्ठ, 7 शतक, 58 अर्धशतक, 36.9 औसत
प्रथम श्रेणी : 229 मैच, 15855 रन, 226 सर्वश्रेष्ठ, 54 शतक, 74 अर्धशतक, 52.0 औसत
लिस्ट ए : 433 मैच, 12941 रन, 161 सर्वश्रेष्ठ, 11 शतक, 85 अर्धशतक

Jasmeet