सचिन तेंदुलकर के पहले शतक के 25 साल पूरे, जानिए क्या रहा था मैच का रिजल्ट

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 12:27 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर रहे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने आज ही के दिन 25 साल पहले कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम (R. Premadasa Stadium Colombo) में अपने करियर का पहला शतक लगाया था। तेंदुलकर भले ही 1989 में डेब्यू (Debut) कर चुके थे। लेकिन उन्हें पहले शतक लगाने के लिए पांच साल और 77 मैचों का इंतजार करना पड़ा। आखिर नौ सितंबर 1994 को वह दिन आया जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोला। सचिन तेंदुलकर ओपनिंग पर आए थे। शुरुआती 50 रन तो उन्होंने काफी धीमे बनाए लेकिन इसके बाद उनके बल्ले से धड़ाधड़ रन निकलने लगे।

सचिन तेंदुलकर का वनडे में पहला शतक 


दरअसल, श्रीलंका में उन दिनों सिंगर वल्र्ड सीरीज चल रही थी। इसके तहत भारतीय टीम प्रेमदासा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ रही थी। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) 20 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद भी विकेट गिरती रहीं। लेकिन सचिन तेंदुलकर ने एक छोर संभाले रखा और 119 गेंदों पर अपना पहला शतक पूरा किया। सचिन ने इस मैच में 130 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 110 रन बनाए थे। 

सचिन तेंदुलकर के शतक से मैच का नतीजा 


सचिन तेंदुलकर की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 246 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 214 रनों पर सिमेट दिया। सचिन को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) चुना गया। बता दें कि सचिन 24 साल के करियर के दौरान टेस्ट और वनडे जैसे फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं।

Jasmeet