आबू धाबी मास्टर्स शतरंज – भारत के अर्जुन नें बनाई सयुंक्त बढ़त

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2022 - 02:32 PM (IST)

आबू धाबी ( निकलेश जैन ) भारत के 18 वर्षीय ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें ओलंपियाड में अपराजित रहते हुए व्यक्तिगत रजत पदज जीतकर अपनी क्षमता साबित की थी और 2700 रेटिंग को पार करने वाले भारत के सातवे खिलाड़ी बन गए थे और उन्होने अपनी इसी लय को बनाए रखते हुए आबू धाबी मास्टर्स शतरंज मे छह राउंड के बाद यूएसए के रेबसन रे के साथ सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । अर्जुन नें अब तक खेले गए छह मुकाबलों मे 4 जीत और 2 ड्रॉ के साथ पाँच अंक बनाए और 2856 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए लाइव रेटिंग मे 2714 अंको के साथ विश्व रैंकिंग में 29वे स्थान पर पहुँच गए है ,अब भारत में उनसे ज्यादा रेटिंग वाले खिलाड़ियों में विश्वनाथन आनंद ( 2756) ,डी गुकेश ( 2728) और पेंटाला हरीकृष्णा ( 2716) है जबकि विदित गुजराती ( 2710) के साथ पांचवे स्थान पर है ।

अर्जुन नें तीसरे राउंड में सर्बिया के इंडजीक अलेक्ज़ेंडर और छठे राउंड में हमवतन रौनक साधवानी पर महत्वपूर्ण जीत हासिल की है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में निहाल सरीन ,मुरली कार्तिकेयन और एसपी सेथुरमन 4.5 अंक बनाकर 9 अन्य विदेशी खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News