पंजाब केसरी ने चुनी साल 2022 की 'बेस्ट T20 प्लेइंग इलेवन', भारत के 3 खिलाड़ी शामिल

punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 08:52 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क (राहुल) : साल 2022 में क्रिकेट प्रशंसकों को टी20आई फाॅर्मेट में खूब आनंद उठाने का असवर मिला। कई ऐसे मुकाबले देखने को मिले जिन्होंने फैंस का भरपूर मनोरंजन करवाया। उनमें से एक है भारत-पाकिस्तान के बीच नवंबर में हुआ आईसीसी टी20 विश्व कप का एक मैच, जिसे भारत ने आखिरी गेंद पर जीता था। वहीं सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ सैम कुरने ने भी क्रिकेट के छोटे फाॅर्मेट में धमाकेदार प्रदर्शन दिखाते हुए सबको चाैंकाया। किस खिलाड़ी का इस साल कैसा प्रदर्शन रहा, इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। 2022 में कुल 536 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच तय किए गए, जिसमें कई बल्लेबाजों व गेंदबाजों का ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला जिसपर चर्चा किए बिना रहा नहीं जा सकता। काैन खिलाड़ी कितना प्रभावशाली रहा, इसका आंकलन क्रिकेट जगत में कई विशेषज्ञों द्वारा लगाया जा रहा है। वहीं इस कड़ी में हमने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर साल 2022 की बेस्ट टी20आई प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसमें भारत के 3 तो पाकिस्तान के 2 खिलाड़ियों को जगह दी गई। आइए देखें कैसी है प्लेइंग इलेवन-

रिजवान-वसीम ओपनर्स
ओपनिंग की जिम्मेदारी के लिए पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और यूएई के ओपनर मुहम्मद वसीम को जगह दी गई है। रिजवान ने 2022 में टी20आई क्रिकेट में बताैर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 15 मैचों में 45.27 की औसत से 996 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल रहे। उनका उच्चत्तम स्कोर नाबाद 88 रहा। इसके अलावा रिजवान इस साल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी रहे। सवार्धिक अर्धशतक भी इनके नाम रहे।

वहीं यूएई के ओपनर मुहम्मद वसीम यूएई के लिए टी20 में इस साल सबसे ज्यादा सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 16 मैचों में 1 शतक व 5 अर्धशतक की मदद से 596 रन बनाए जो 37.25 की शानदार एवरेज के साथ आए। उनका उच्चत्तम स्कोर 112 रहा। 

कोहली-सूर्यकुमार के अलावा सिकंदर भी  शामिल
इस साल मिडिल ऑर्डर में दो भारतीय बल्लेबाजों ने भी क्लास बैटिंग दिखाई है। यह नाम हैं विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव। तीसरे नंबर के लिए कोहली का हमेशा कमाल का प्रदर्शन रहा। इस साल खेले 20 मैचों में कोहली ने 55.78 की एवरेज से 781 रन बनाए, जिसमें 1 शतक व 8 अर्धशतक शामिल रहे। ऐसे में इस साल की बेस्ट टी20 टीम में नंबर तीन पर उनसे बेहतर कोई अन्य खिलाड़ी नहीं हो सकता। साथ ही सूर्यकुमार हैं जिन्होंने नबंर चार पर धमाल मचाया। सूर्यकुमार इस साल टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। उन्होंने 31 मैचों में 46.56 की एवरेज के साथ 1164 रन बनाए, जिसमें 2 शतक व 9 अर्धशतक शामिल रहे।

वहीं जिंम्बाब्वे के सिकंदर रजा भी 5वें नंबर के लिए हमारी बेस्ट टी20 प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने हैं। रजा ने 24 मैचों की 23 पारियों में 35.00 की एवरेज से 735 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल रहे। छठे नंबर पर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल हैं, लेकिन इस साल उन्होंने गेंद से कम तो बल्ले से ज्यादा कहर भरपाया। मिशेल ने छठे नंबर पर उतरते हुए साल 2022 में डेथ ओवरों में रन बटोरने का काम किया। ना सिर्फ बल्ले से अहम योगदान दिया, बल्कि माैका मिलने पर गेंद भी थामी। मिशेल ने इस साल खेले 16 टी20 मैचों में 33.83 की एवरेज से 394 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे। उन्हें तेज गेंदबाज के ताैर पर भी आजमाया जा सकता है।

दो ऑलराउंडर समेत, 3 तेज गेंदबाज
7वें नंबर पर ऑलराउंडर की कमी पूरी करने के लिए हमारे पास दाहिने हाथ के श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिदु हसरंगा और 8वें नंबर के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन हैं। सैम ने तेज गेंदबाजी करते हुए इस साल इंग्लैंड को आईसीसी टी20 विश्व कप दिलाने में भी काम किया। उन्होंने 19 मैचों में 25 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट लेना रहा। सैम इस साल इंग्लैंड के लिए सवार्धिक टी20आई विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। तो दूसरी ओर हसरंगा ने 19 मैचों में 34 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर 3 विकेट लेना रहा। 

हसरंगा के साथ स्पिनर विभाग में इंग्लैंड के ईश सोढ़ी फिट बैठते हैं, जिन्होंने 22 मैचों में 28 विकेट लिए। वहीं दो 10वें, 11वें नंबर पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ व भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार है। राउफ पाकिस्तान की ओर से इस साल सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 23 मैचों में 31 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 3 विकेट रहा। वहीं भुवनेश्वर इस साल सबसे ज्यादा टी20आई विकेट लेने वाले चाैथे गेंदबाज रहे। भुवनेश्वर ने 32 मैचों में 37 विकेट चटकाए। उन्होंने 9 रन देकर 5 विकेट लेते हुए अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया।

पंजाब केसरी द्वारा चुनी गई साल 2022 की बेस्ट T20 XI :

मोहम्मद रिजवान, (विकेटकीपर-बल्लेबाज) मुहम्मद वसीम, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, सिकंदर रजा, डेरिल मिशेल, वानिदु हसरंगा, सैम कुरेन, ईश सोढ़ी, हारिस राउफ, भुवनेश्वर कुमार

News Editor

Rahul Singh