क्रिकेट विश्व कप में 35+ की प्लेइंग-11 बने तो यह क्रिकेटर लेंगे हिस्सा

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 04:37 PM (IST)

जालन्धर : क्रिकेट विश्व कप के लिए सभी 10 देशों ने अपनी-अपनी टीमें घोषित कर दी है। ज्यादातर टीमों ने अपने अनुभवी व उम्रदराज खिलाडिय़ों को तरजीह दी है। इस बार विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर सबसे उम्रदराज क्रिकेटर के तौर पर हिस्सा लेंगे। ताहिर की इस वक्त उम्र 40 साल है। अकेले ताहिर ही नहीं कई और क्रिकेटर भी हैं जोकि 35 से ज्यादा की उम्र के हैं। आइए देखते हैं कि अगर 35+ उम्र वाले क्रिकेटरों की प्लेइंग इलैवन बनाई जाती है तो इसमें कौन-कौन हिस्सा लेंगे।

ऐसे बनेगा बल्लेबाजी क्रम
क्रिस गेल
(वेस्टइंडीज) 39 वर्ष
मैच : 289, रन :10151 


शोएब मल्लिक (पाकिस्तान) 37 वर्ष
मैच : 282, रन : 7481
हाशिम अमला (द. अफ्रीका) 36 वर्ष
मैच : 174, रन : 7910
रॉस टेलर (न्यूजीलैंड) 35 वर्ष
मैच : 218, रन : 8026


शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया) 35 वर्ष
मैच : 71, रन : 2747
इमरान ताहिर (द. अफ्रीका) 40 वर्ष
मैच : 98, विकेट : 162

जीवन मेंडिस (श्रीलंका) 36 वर्ष
मैच : 54, रन : 604 
लसिथ मालिंगा (श्रीलंका) 35 वर्ष
मैच : 218, विकेट : 322

मशरफे मुर्तजा (बांग्लादेश) 35 वर्ष 
मैच : 205, विकेट : 259
डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) 36 वर्ष
मैच : 125, विकेट :195

Jasmeet