यूरोपियन क्लब कप इंटरनेशनल शतरंज – कोनेरु हम्पी नें जॉर्जिया की नाना दागनिद्ज़े को हराया

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 08:16 PM (IST)

एलसीनिज ,मोंटेनेगरों ( निकलेश जैन ) में चल रही यूरोपियन क्लब कप इंटरनेशनल शतरंज लीग में भारत की कोनेरु हम्पी नें मोंटे कार्लो क्लब की ओर से खेलते हुए जॉर्जिया की शीर्ष खिलाड़ी और पूर्व विश्व ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता नाना दागनिद्ज़े को पराजित करते हुए अपनी टीम एक महत्वपूर्ण अंक दिलाया । दरअसल सफ़ेद मोहरो से खेलते वक्त हम्पी नें बेहद आक्रामक अंदाज में जीत दर्ज की । हम्पी नें खेल की शुरुआत वजीर के प्यादे को दो घर चलकर की जिसका जबाब नाना नें नोटबूम ओपनिंग से दिया । शुरुआत से ही उनके राजा की ओर आक्रमण की तैयारी दिखाते हुए हम्पी नें खेल की 20 वीं चाल से खेल में अपने वजीर से आक्रमण किया और परिणाम स्वरूप 44 चालों में उन्होने एक बेहतरीन जीत दर्ज की ।

देखे हम्पी की इस जीत का विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

 

हम्पी नें इस जीत के साथ ही अपना विश्व नंबर 3 का स्थान बरकरार रखा है और फिलहाल उनके 2577 अंक है और मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जु वेंजून 2586 अंक के साथ सिर्फ 9 अंक के फासले पर है तो अगर हम्पी यहाँ अच्छा खेल दिखाती है तो वह जु को पीछे छोड़ सकती है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News