37वां डीएई हॉकी टूर्नामेंट हैदराबाद में शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 07:07 PM (IST)

हैदराबाद: न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लेक्स (एनएफसी) द्वारा आयोजित पांच दिवसीय 37वां डीएई हॉकी टूर्नामेंट मंगलवार से यहां मिल्खा सिंह क्रीड़ा प्रांगण में शुरू हुआ।       रामेश्वरम, पुष्कर, नागार्जुन, गोलकुंडा, अजंता, एलोरा, द्वारका और कोणाकर् की टीमें टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। हॉकी टूर्नामेंट के मैच तेलंगाना हॉकी संघ/अंपायरों/रेफरियों के समन्वय से आयोजित किए जा रहे हैं। 

इस अवसर पर टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी, परमाणु ईंधन परिसर (एनएफसी), हैदराबाद, डॉ दिनेश श्रीवास्तव और गेस्ट ऑफ ऑनर एलॉयसियस एडवर्ड्स, पूर्व हॉकी ओलंपियन द्वारा किया गया था। सभी टीमों (प्रतियोगिताओं) का मार्च-पास्ट किया गया और मुख्य अतिथि ने सभी टीम प्रबंधकों/कप्तानों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का संचालन किया। पहला उद्घाटन मैच गोलकुंडा और पुष्कर के बीच खेला गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News