तीसरी बार भुवनेश्वर का शिकार बने फिंच, फैन्स बोले-फिंच को थप्पड़ से नहीं भुवी से लगता है डर

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 07:24 PM (IST)

स्पोटर्स डेस्क (अतुल वर्मा): मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में कोहली ब्रिगेड ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर 70 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इतिहास रचा और 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया। वहीं इस बार फिर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। बता दें कि वनडे सीरीज में ये तीसरा मौका रहा, जब भुवनेश्वर कुमार ने फिंच को आउट किया। भुवी के ऐसा कारनामा करने पर क्रिकेट फैन्स ने उनकी तारीफ की और सोशल मीडिया पर फिंच को ट्रॉल किया।

फिंच के लिए ‘काल’ साबित हुए भुवी, तीनों मैचों में चटकाए विकेट

इस वनडे सीरीज के तीनों मैचों में फिंच का विकेट लेकर भुवनेश्वर कुमार उनके लिए ‘काल’ ही साबित हुए। भुवनेश्वर कुमार ने तीनों मैचों में फिंच को दहाई का आंकड़ा तक नहीं छूने दिया। सिडनी में खेले गए पहले वनडे में जहां भुवी ने फिंच को 6 रन को चलता किया, वहीं एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में भी फिंच 6 रन के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने, जबकि आज मेलबर्न में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में भी भुवी ने फिंच का 14 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा।

पहली गेंद को डेड बॉल करार देने पर भुवी ने जताई नाराजगी

अगली गेंद पर भुवनेश्वर ने फिंच को 6 रन पर किया LBW आउट

भुवी के इस कारनामे पर फैन्स ने फिंच को किया ट्रॉल

मैक्सवेल का शानदार कैच लपक कर भी भुवी ने लूटी वाहवाही

Atul Verma