4-0-56-0 : जोफ्रा ऑर्चर की हुई जमकर ट्रोलिंग, फैंस ने कहा- हे भगवान क्या जुल्म है

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 10:30 PM (IST)

खेल डैस्क : मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में बिना विकेट लिए 56 रन लुटा दिए। पंजाब के लियाम लिविंगस्टोन ने तो उन्हें लगातार 3 छक्के भी जड़े। इस सीजन में ऑर्चर ने 4 मैच खेले हैं जिसमें 156 रन देकर सिर्फ दो ही विकेट लिए हैं। पंजाब के खिलाफ वह दिशा से भटकते हुए नजर आए। सीजन में ऑर्चर ने अब तक बेंगलुरु 0/33, पंजाब 1/42, राजस्थान 1/35, पंजाब 0/56 का प्रदर्शन किया है जोकि प्रशंसनीय नहीं कहा जा सकता। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक बना क्योंकि मुंबई इंडियंस ने आठ करोड़ की भारी भरकम राशि के साथ उन्हें अपने साथ जोड़ा था। ऑर्चर को ट्रोल करते कई मीम्स सामने आए। देखें-
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News

Recommended News