2 दिन में 4 क्रिकेटरों ने खेला अपना 100वां टेस्ट, देखें यूनीक लिस्ट

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2024 - 05:13 PM (IST)

खेल डैस्क : 7 मार्च को शुरू हुए धर्मशाला टेस्ट के साथ ही 2 बड़े क्रिकेटरों ने अपने टेस्ट करियर के 100 टेस्ट मुकाबले पूरे कर लिए। भारत की ओर से जहां रविचंद्रन अश्विन ने यह उपलब्धि हासिल की तो वहीं, इंगलैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने यह विशेष सम्मान हासिल किया। यह अजब संयोग ही रहा कि एक दिन बाद ही यानी 8 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का टेस्ट मुकाबला शुरू हुआ जिसमें न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और टिम साऊदी अपना 100वां टेस्ट मुकाबला खेलने में सफल रहे। यानी क्रिकेट प्रशंसकों को दो दिन के अंदर ही 4 क्रिकेटरों द्वारा अपना 100वां टेस्ट खेलते देखने को मिला। भारत ने जहां जीत के साथ टेस्ट खत्म किया तो वहीं, न्यूजीलैंड को करारी हार झेलनी पड़ी।


सबसे ज्यादा 100 मैच खेलने वाले प्लेयर
इंगलैंड से 17 (712 में से)
ऑस्ट्रेलिया से 15 (466 में से)
भारत से 14 (313 में से)
विंडीज से 9 (338 में से)
साऊथ अफ्रीका से 8 (366 में से)
श्रीलंका से 6 (165 में से)
न्यूजीलैंड से 6 (286 में से)
पाकिस्तान से 5 (256 में से)

 

 

Ravichandran ashwin, Jonny bairstow, Kane williamson, Tim southee, रविचंद्रन अश्विन, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, टिम साउदी

 


अब ऐसा है इन क्रिकेटरों का 100 मैचों के बाद प्रदर्शन
जॉनी बेयरस्टो :
100 टेस्ट, 6042 रन, औसत 36, शतक 12
रविचंद्रन अश्विन : 100 टेस्ट, 3309 रन, विकेट 516, इकोनमी 2.81
केन विलियमसन : 100 टेस्ट, 8743 रन, औसत 55, शतक 32
टिम साऊदी : 100 टेस्ट, 2098 रन, विकेट 380, इकोनमी 2.99

 

 

 

भारत के लिए 100+ मैच खेलने वाले प्लेयर
200 सचिन तेंदुलकर
163 राहुल द्रविड़
134 वीवीएस लक्ष्मण
132 अनिल कुंबले
131 कपिल देव
125 सुनील गावस्कर
116 दिलीप वेंगसरकर
113 सौरव गांगुली
113 विराट कोहली
105 ईशांत शर्मा
103 हरभजन सिंह
103 चेतेश्वर पुजारा
103 वीरेंद्र सहवाग
100* रविचंद्रन अश्विन

 

Sports

 

ऐसा रहा भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट (भारत पारी और 64 रन से जीता)
भारतीय टीम ने धर्मशाला टेस्ट जीतते ही इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज 4-1 से जीत ली। इंगलैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों की बदौलत 477 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड दूसरी पारी में 195 रन ही बना पाई। जो रूट ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने 5, बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 तो जडेजा ने एक विकेट हासिल किया और पारी और 64 रन से जीत हासिल कर ली। 

 

Sports


ऐसा रहा न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट से जीता)
न्यूजीलैंड पहली पारी में महज 162 रन ही बना पाई थी। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 5 विकेट चटकाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी मार्नेस लाबुछेन के 90 रनों की बदौलत 256 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हैनरी ने 67 रन देकर 7 विकेट लीं। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में टॉम लैथम, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डिरेल मिशेल के अर्धशतकों की बदौलत 372 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 77 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन मध्यक्रम में मिशेल मार्श ने 102 गेंदों पर 80 तो एलेक्स कैरी ने 123 गेंदों पर 98 रन बनाकर अपनी टीम को 3 विकेट से मैच जितवा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News