मुंबई इंडियंस एमिरेट्स से जुड़े 4 यूएई के धुरंधर प्लेयर, गजब हैं इनका रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 10:08 PM (IST)

मुंबई : मुंबई इंडियंस एमिरेट्स ने ‘इंटरनेशनल लीग’ टी20 के आगामी शुरूआती सत्र के लिये संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के चार खिलाड़ियों मोहम्मद वसीम, बासिल हमीद, वी अरविंद और जहूर खान से करार किया। कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस एमिरेट्स की अगुआई करेंगे।

 

मुहम्मद वसीम : 28 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज मुहम्मद वसीम एकदिवसीय और अंतर्राष्ट्रीय टी20 में संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्हें आईसीसी पुरुषों की टी20 बल्लेबाजी रेटिंग में 14वां स्थान हासिल है। 

बासिल हमीद : ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर, सभी प्रारूपों में संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते है।

जहूर खान : दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज जहूर खान ने 2017 में संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए पदार्पण किया और संयुक्त अरब अमीरात के लिए 37 वनडे और टी-20 मैच खेले हैं।

वृत्य अरविंद : 20 वर्षीय प्लेयर टी-20ई में 500 से अधिक रन बनाने वाले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं। वे संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान भी हैं।

 

टीम में ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन, इमरान ताहिर और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। टीम 14 जनवरी को अबुधाबी के शेख जाएद स्टेडियम में अपना पहला मैच खेलेगी।

 

Content Writer

Jasmeet