CPL में छाए 48 साल के प्रवीण तांबे, पकड़ी जोरदार कैच, कर रहे किफायती गेंदबाजी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 12:55 PM (IST)

नई दिल्ली : सीपीएल में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने प्रवीण तांबे 48 साल की उम्र में भी मैदान पर खूब जलवे दिखा रहे हैं। प्रवीण ने बीते दिनों सेंट किट्स एंड नेविस टीम के खिलाफ डाइव लगाकर शानदार कैच तो पकड़ा ही साथ ही साथ किफायती गेंदबाजी भी की। देखें तांबे का अब तक का सीपीएल में प्रदर्शन-
1/15 बनाम जॉक्स 
1/12 बनाम जॉक्स 
1/9 बनाम सेंट किट्स एंड नेविस

प्रवीण ने बीते दिन ही सेंट किट्स एंड नेविस के खिलाफ खेले गए मैच में बेन डंक का डाइव लगाकर कैच पकड़ा। हुआ यूं कि लैग स्पिनर फवाद अहमद की एक गेंद पर डंक ने रिवर्स स्विप करने की कोशिश की थी। बॉल ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और थर्ड मैन की ओर चली गई। वहां पहले से मुस्तैद खड़े तांबे ने डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ लिया। देखें वीडियो-

बता दें कि प्रवीण तांबे ने आईपीएल में 33 मैच खेले हैं और इनमें वह 28 विकेट निकालने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने पहली बार 2013 सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल के मैदानों पर कदम रखा था। 

Jasmeet