शारजाह मास्टर्स शतरंज – भारत के सुनील नारायनन सयुंक्त बढ़त पर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 21, 2021 - 11:08 PM (IST)

शारजाह ,यूएई ( निकलेश जैन ) पिछले वर्ष कोरोना के वजह से रद्द होने के बाद इस वर्ष एक बार फिर शारजाह मास्टर्स शतरंज का आयोजन ऑन द बोर्ड हो रहा है हालांकि इस बार खिलाड़ियों की संख्या सीमित करते हुए सिर्फ शीर्ष 60 खिलाड़ियों को प्रतियोगिता मे स्थान दिया गया है । प्रतियोगिता के स्तर का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की 28 देशो के इन 60 खिलाड़ियों मे सभी टाइटल खिलाड़ी है, इसमें 42 ग्रांड मास्टर ,2 महिला ग्रांड मास्टर ,13 इंटरनेशनल मास्टर और 3 फीडे मास्टर खेल रहे है ।

अब तक खेले गए चार राउंड के बाद भारत के सुनील नारायनन 3 जीत और 1 ड्रॉ के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है ,उन्होने अब तक मोरक्को के अदनानी मोक्लिस्स को ,पारागुए के डेलगाड़ो रेमरीज़ ,तुर्की के यिलमाज मुस्तफा को हराया है जबकि ईरान के अमीन तबातबाई से बाजी ड्रॉ खेली है ।

राउंड 4 के बाद उनके साथ ईरान के अमीन तबातबाई ,यूएई के सलेम एआर सालेह और जॉर्जिया के मिखिल मचेड्लिश्विली भी इतने ही अंको पर है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों मे  अर्जुन एरिगासी , अभिजीत गुप्ता ,3 अंक , अधिबन भास्करन ,सूर्या शेखर गांगुली 2.5 अंको पर खेल रहे है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News