जेम्स एंडरसन के 5 बड़े रिकॉर्ड जो टूटने हैं बेहद मुश्किल
punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2024 - 06:21 PM (IST)
खेल डैस्क : विंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर आखिरकार इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। एंडरसन ने 188 टेस्ट में 704 विकेट के साथ अपने टेस्ट करियर पर फुलस्टॉप लगाया। इसी के साथ वह अपने करियर में गेंदबाजी के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने में सफल रहे। आइए जानते हैं कुछेक-
टेस्ट में सबसे ज्यादा नाबाद रहे
114 बार सर्वाधिक टेस्ट क्रिकेट में नाबाद रहे हैं जेम्स एंडरसन। दूसरे नंबर पर विंडीज के कर्टनी वॉल्श (61) हैं।
तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट
बतौर तेज गेंदबाज एंडरसन के 704 विकेट हैं, इंटरनेशनल में 988 विकेट। उनके बाद एक्टिव प्लेयर टिम साऊदी (380 विकेट) हैं।
दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट खेले
एंडरसन 188 टेस्ट खेल चुके हैं। सचिन तेंदुलकर (200) पहले नंबर पर है। इंग्लैंड के लिए एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले प्लेयर हैं।
सबसे ज्यादा विकेटकीपर से कैच
एंडरसन ने अपने करियर में सबसे ज्यादा 198 विकेट विकेटकीपर से कैच आऊट करवा हासिल किए हैं। मैकग्रा (152) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर।
40 हजार+ गेंदें फेंकी
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें (40037) फेंकने की लिस्ट में चौथे नंबर पर। मुरलीधरन (44039), कुंबले (40850), वार्न (40705) उनसे आगे।
मिली भावुक विदाई
इंग्लैंड क्रिकेट प्रबंधन और टीम मेंबर्स ने एंडरसन की रिटायरमेंट होने पर उन्हें भावुक विदाई दी। लॉर्ड्स के मैदान पर विंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट खत्म होते ही खिलाड़ियों ने सबसे पहले एंडरसन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। यह सब देखकर माहौल भावुक हो गया। एंडरसन ने मई 2003 में लॉर्ड्स के मैदान पर ही अपना टेस्ट डैब्यू किया था।
Jimmy waves goodbye to Lord's for one last time 👋
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 12, 2024
We're not crying, you're crying 🥺 pic.twitter.com/1RLOX2e3c0
रिटायरमेंट पर कही यह बातें
जेम्स एंडरसन ने रिटायरमेंट होने पर कहा कि यह अद्भुत 20 साल रहे हैं। भीड़ की प्रतिक्रिया देखकर अभिभूत हूं। यह काफी खास रहा है। जब भी मैं यह शर्ट पहनता हूं तो इंग्लैंड के लिए मैच जीतने की कोशिश करता हूं। अपने करियर में भावनाएं ऊपर-नीचे होती रही। मैच के पहले दिन अपनी बेटियों को रिंग बजाते देखा। यह भावुक लम्हा था। यह अद्भुत 20 साल रहे हैं। आपके समर्थन के बिना इतना लंबा करियर नहीं हो सकता।
ऐसा रहा टेस्ट
विंडीज की टीम पहले खेलते हुए पहली पारी में 121 रन ही बना पाई थी। इंग्लैंड के लिए डैब्यू कर रहे गस एटकिंसन ने 45 रन देकर 7 विकेट लिए। वह इंग्लैंड के लिए डैब्यू मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्लेयर भी बने। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 371 रन बनाए। जैक क्राउले, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक और जेमसी स्मिथ ने अर्धशतक बनाए। विंडीज को फॉलोऑन मिला लेकिन वह दूसरी पारी में 136 रन पर ऑलआऊट हो गई और पारी और 114 रन से मुकाबला गंवा दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज : क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, जेडन सील्स
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन