इस साल इन 5 क्रिकेटरों ने लिया संन्यास, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2023 - 03:23 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : जहां कई क्रिकेटरों के लिए साल 2023 का शुरूआती सफर यादगार रहा तो कुछ दिगग्जों ने संन्यास लेकर अपने फैंस को झटका दिया। भारतीय टीम में नए सितारों की एंट्री जारी है, इस बीच इसी साल दो दिग्गजों ने संन्यास भी लिया। हम आपको 5 उन क्रिकेटरों के नाम बताएंगे जो इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह गए-

ड्वेन प्रीटोरियस

इस साल संन्यास लेने वाले पहले खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस हैं। उन्होंने 9 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वह 2019 वनडे और 2021 टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका टीम का हिस्सा थे।

प्रिटोरियस ने 3 टेस्ट मैचों में 7 विकेट लिए हैं। साथ ही, उन्होंने 27 वनडे मैच खेलते हुए 35 विकेट अपने नाम किए थे। साथ ही उन्होंने 30 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 35 विकेट लिए। टी20 में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट है।

PunjabKesari

हाशिम अमला

साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी हाशिम अमला ने भी इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने 18 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ क्रिकेट के सभी प्रारूपों को छोड़ने का फैसला लिया था। 39 साल के अमला साउथ अफ्रीका के लिए दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

उन्होंने 124 टेस्ट मैच खेलते हुए 46.64 की औसत से 9282 रन बनाए। उन्होंने 182 वनडे में 49.46 की औसत से 8113 रन बनाए। उन्होंने 44 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 33.60 की औसत से 1277 रन भी बनाए। उनके नाम कुल 55 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं।

PunjabKesari

मुरली विजय
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने 30 जनवरी को संन्यास लिया था। उन्होंने भारत के लिए 61 टेस्ट में 3982 रन, 17 वनडे में 339 रन और नौ टी20 मैचों में 169 रन बनाए थे।

वह 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम के सदस्य थे जिसे भारत ने जीता था। उन्होंने टेस्ट में 12 शतक लगाए थे, जिसमें उच्चतम स्कोर 167 रन रहा। उन्होंने टेस्ट में 15 अर्धशतक भी लगाए। वह टेस्ट जैसी सफलता वनडे और टी20 में हासिल नहीं कर पाए।

PunjabKesari

जोगिंदर शर्मा
जोगिंदर शर्मा उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने भारतीय टीम को 2007 टी20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। जोगिंदर ने 3 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।

दिलचस्प बात यह है कि 2007 में जोगिंदर को विश्व कप में उनके प्रदर्शन के कारण हरियाणा सरकार ने डीएसपी नियुक्त किया था। जोगिंदर ने भारत के लिए 4 वनडे और 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 1 और टी20 में 4 विकेट लिए। इसके अलावा, उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 35 रन बनाए, जबकि टी20ई में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।

PunjabKesari

एरोन फिंच

7 फरवरी की सुबह हुई और ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान एरॉन फिंच ने सभी को चौंका दिया। फिंच के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से खलबली मच गई। फिंच ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक थे। उन्होंने टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2021 की ट्रॉफी भी जिताई.

फिंच के करियर की बात करें तो उन्होंने 5 टेस्ट में 27.8 की औसत से 278 रन बनाए। उन्होंने 146 वनडे में 38.89 की औसत से 5406 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 103 टी20 मैच खेलते हुए 34.29 की औसत से 3120 रन बनाए हैं। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 172 रन भी हैं।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News