साल 2018 में इन 5 भारतीय क्रिकेटरों ने लिया संन्यास, तीसरा नाम चाैंकाने वाला

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 03:03 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्कः क्रिकेट के लिए साल 2018 रोमांच से भरा रहा। जहां दर्शकों को मैदान पर नए चेहरे देखने को मिले तो वहीं कुछ दिग्गजों ने संन्यास लेकर सबको मायूस कर दिया। आज हम आपको बताएंगे उन 5 भारतीय क्रिकेटरों के नाम जिन्होंने इस साल क्रिकेट को अलविदा कहा ।

1. मोहम्मद कैफ  
बेहतरीन फील्डर्स में शुमार रहे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने जुलाई 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। कैफ ने 13 टेस्ट और 125 वनडे खेले। टेस्ट में उन्होंने 32.84 की औसत से 624 और वनडे 32.01 की औसत से 2753 रन बनाए। उन्होंने वनडे में 55 कैच भी लिए। उन्होंने 186 प्रथम श्रेणी मैच में 19 शतक और 59 अर्धशतक की बदाैलत 10229 रन बनाए। कैफ ने भले ही इस साल संन्यास की घोषणा की, लेकिन उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। भारतीय क्रिकेट के कैफ ने मार्च 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच से इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी और आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। 

2. आरपी सिंह
तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने सितंबर 2018 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी। आरपी सिंह ने भले ही 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया हो, लेकिन उन्होंने सितंबर 2011 में कार्डिफ में इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतिम वनडे मैच खेला था। उत्तर प्रदेश के बरेली में जन्मे बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी-20 मैच खेले।

3. गाैतम गंभीर
टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले गाैतम गंभीर ने 4 दिसंबर 2018 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से रिटारमेंट की घोषणा कर दी। 37 साल के गंभीर ने साल 2003 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। 58 टेस्ट मैचों में गंभीर ने 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए हैं। इसमें नौ शतक, 22 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 147 वनडे मैचों में उन्होंने 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए हैं जिनमें 11 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं.टी-20 में भी उनका अच्छा रिकॉर्ड रहा है। 37 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में उन्होंने 27.41 की औसत से 932 रन बनाए। दिल्ली की ओर से खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 15,041 रन दर्ज हैं. इस फ़ॉरमैट में उन्होंने 42 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं।

4. प्रवीण कुमार
तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने भी इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा। प्रवीण कुमार ने भी लंबे समय तक टीम इंडिया के दूर रहने के बाद संन्यास लेने का फैसला किया था। प्रवीण ने आखिरी बार इटरनेशनल क्रिकेट मार्च 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम टी20 खेला था। प्रवीण कुमार ने भारत के लिए 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी-20 खेले। उन्होंने क्रमशः 27, 77 और 8 विकेट लिए।

5. मुनाफ पटेल
तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने भी 10 नवंबर को लंबे समय तक भारतीय टीम से दूर रहने के बाद संन्यास लेने का फैसला किया। मुनाफ पटेल ने भारत के लिए 13 टेस्‍ट, 70 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्‍होंने टेस्‍ट में 35 विकेट, वनडे में 86 और टी-20 में 4 विकेट लिए। 9 मार्च 2006 को मुनाफ ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट में डेब्‍यू किया और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार 3 अप्रैल 2009 को खेला।

Rahul