रणजी ट्रॉफी में पूरे हुए 5 हजार मैच, जानें कब खेला गया था मैच

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 02:55 PM (IST)

चेन्नई : भारतीय घरेलू क्रिकेट के इतिहास में गुरुवार को एक ऐतिहासिक क्षण आया, जब रेलवे और जम्मू-कश्मीर की टीमें रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का 5000वां मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरीं। दोनों टीमें आज यहां चेन्नई के केमप्लास्ट ग्राउंड में एलीट ग्रुप सी मैच खेल रही हैं। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस संबंध में एक ट्वीट में लिखा कि जश्न मनाने के 5000 कारण। रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के इतिहास में यह एक ऐतिहासिक क्षण है। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट ने दो साल के अंतराल के बाद 17 फरवरी को वापसी की। यह पहले इस साल जनवरी में शुरू होने वाला था, लेकिन देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

टूर्नामेंट का नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर रंजीत सिंह के नाम पर रखा गया है। रणजी ट्रॉफी जुलाई 1934 में चेन्नई के चेपौक मैदान पर मद्रास और मैसूर के बीच चार नवंबर को आयोजित पहले मैच के साथ शुरू की गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News