IND vs NZ टेस्ट में टूटा 50 साल पुराना रिकॉर्ड, रचिन और टिम साउदी है वजह

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2024 - 08:36 PM (IST)

खेल डैस्क : बेंगलुरु में खेले जा रहे भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट में 50 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। इस रिकॉर्ड को न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों रचिन रवींद्र और टिम साउदी ने तोड़ा है। इन दोनों ने भारत के खिलाफ पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की। दोनों कीवी बल्लेबाजों ने किसी टेस्ट मैच में भारतीय धरती पर किसी विदेशी टीम द्वारा 8वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारतीय धरती पर खेले गए टेस्ट में 8वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड इससे पहले वेस्टइंडीज के विवि रिचर्ड्स और कीथ बॉयस के नाम था। इन दोनों ने 1974 में दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 8वें विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की थी। दोनों के बीच हुई 137 रन की साझेदारी में रचिन ने 66 तो टिम साउदी ने 73 रन बनाए। 

 

 

IND vs NZ 1st test, Rachin Ravindra, Tim Southee, cricket news, sports, भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट, रचिन रवींद्र, टिम साउदी, क्रिकेट समाचार, खेल


रचिन ने बनाया रिकॉर्ड
रचिन रवींद्र 12 साल बाद भारतीय धरती पर टेस्ट शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज भी बन गए। रॉस टेलर ने आखिरी बार 2012 में शतक लगाया था। रचिन ने बेंगलुरु के मैदान पर शतक लगाया जोकि उनके पिता की जन्मभूमि है। 


टिम साउदी ने भी तोड़ा रिकॉर्ड
टिम साउदी की बात करें तो उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान लगाए 4 छक्क लगाए। इसी के साथ उनके टेस्ट क्रिकेट में 93 छक्के हो गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है। 137 छक्कों के साथ अभी भी बेन स्टोक्स लिस्ट में पहले नंबर पर चल रहे हैं।


भारत में एक दिन के खेल में सर्वाधिक रन
470 - भारत बनाम श्रीलंका, ब्रेबॉर्न, 2009 (दूसरा दिन)
453 - भारत बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024 (तीसरा दिन)
437 - भारत बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024 (दिन 4)
418 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2013 (तीसरा दिन)
417 - भारत बनाम श्रीलंका, कानपुर, 2009 (पहला दिन)
407 - भारत बनाम बांग्लादेश, इंदौर, 2019 (दिन 2)

 

ऐसे चल रहा है मुकाबला
भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 46 पर ऑल आऊट हो गई। ऋषभ पंत (20) और यशस्वी जयसवाल (13) ही दोहरे अंक का आंकड़ा छू सके। मैट हेनरी (5/15) और विलियम ओ'रूर्के (4/22) न्यूजीलैंड के लिए शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे के 91, रचिन रविंद्र के 134 रन और टिम साउदी के 65 रनों की बदौलत 402 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने मजबूत शुरूआत की। रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 52 तो यशस्वी जयसवाल ने 35 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली के साथ सरफराज ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर 231/3 तक पहुंचाया। भारत अभी भी 125 रन पीछे है।


 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News