सोशल मीडिया पर फैन को धमकी देने के चक्कर में शब्बीर पर लगा 6 महीने का बैन

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 09:29 AM (IST)

नई दिल्लीः बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शब्बीर रहमान पर 6 महीने का बैन लगा दिया, वजह यह है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फैन को धमकाया और उसके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। बीसीबी (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) के इस प्रतिबंध के बाद शब्बीर अब छह महीने तक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। 

शब्बीर और मोसादिक हुसैन मामले की सुनवाई के लिए बोर्ड की अनुशासन समिति के समक्ष पेश हुए थे। समिति ने हालांकि हुसैन पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है। शब्बीर पर इसलिए प्रतिबंध लगाया गया है क्योंकि पहले भी उनके खिलाफ कई तरह की शिकायतें आ चुकी थीं। बोर्ड ने सब्बीर के खिलाफ मिली शिकायतों को लेकर उन्हें चेतावनी भी जारी की थी।

बोर्ड के डायरेक्टर हैदर इस्माइल ने एक बयान में कहा, ''शब्बीर पर कार्यवाहीं करते हुए हमने उस पर छह महीने का बैन लगाया है। हालांकि, वह घरेलू क्रिकेट खेल सकता है।आज हमने उसके फेसबुक पोस्ट के लिए यह निर्णय लिया है। हालांकि, उसका कहना था, कि उसकी आईडी को हैक कर लिया गया था, लेकिन उसके पास इसे सत्यापित करने का कोई प्रमाण नहीं था। फिलहाल बोर्ड ने बैन के साथ उसे चेतावनी भी दी है, कि अगर वह आगे भी खराब हरकत करेगा, तो उस पर लम्बा बैन लग सकता है।''

यह घटना बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच जुलाई में हुई सीरीज के दौरान की है। दरअसल, शब्बीर ने एक बांग्लादेशी फैन को शारीरिक हमले की धमकी दी थी। पीड़ित ने बताया, ''मैंने अपनी एक पोस्ट पर अपनी भावना व्यक्त की थी और किसी ने उन्हें टैग करके मेरे पोस्ट के बारे में बता दिया था, लेकिन इसके बाद उनका जवाब मेरे लिए काफी हैरान करने वाला और डरवना था। मैं इसे गंभीरता से नहीं लेता, लेकिन मुझे शारीरिक हमले का खतरा था, इसलिए मै डर गया और मैंने इसे साझा किया।''

Mohit